Social media में Hashtag (#) का उपयोग कैसे करें?

हैशटैग को सोशल मीडिया में कैसे उपयोग करते है?


सबसे पहले (#) HASHTAG का उपयोग GOOGLE और TWITTER में होता था। लेकिन अब इस (#) TAG का उपयोग हर सोशल मीडिया नेटवर्क में होता है। चाहे वो FACEBOOK, INSTAGRAM, YOUTUBE हो या TWITTER ही क्यों न हो। अब हर सोशल मीडिया में आपको (#) HASH का उपयोग मिलेगा।


अब तक हम ने सीखा की (#) HASHTAG KYA HAI? और अब देखेंगे सोशल मीडिया में (#) HASHTAG का उपयोग करने का सही तरीका क्या है?




hashtag





TWITTER HASHTAG

Hashtag kaha se aaya
(#) HASHTAG के लिए अगर सबसे POPULAR कोई SOCIAL MEDIA PLATEFORM हैं। तो वो TWITTER है। क्यों की TWITTER पर एक (#) HASHTAG से बहुत बड़े बड़े आंदोलन होते हैं। यहां पर इसे TREND कहां जाता है। यहां रोज नए-नए (#) HASTAG TREND में आते हैं। जहां पर लोग उस (#) HASTAG में TWEET और RETWEET करते हैं।



TWITTER में आप कही भी अपने (#) HASHTAG का उपयोग कर सकते है। POST के TOP में, MIDDLE में, LAST में या कही भी। अगर आप किसी को RE-TWEET भी कर रहे है। तो भी आप उस में (#) HASHTAG का उपयोग कर सकते है। और (#) HASHTAG को अपने BIO-DESCRIPTION में लगाना न भूलें।



TWITTER में कितने (#) HASHTAG का उपयोग करना चाहिए?

कम से कम 4-5 (#) HASHTAG आप अपने TWITTER POST में ADD कर सकते है। बहुत ज्यादा (#) HASHTAG का उपयोग न करें। MAIN KEYWORD को ही अपने TAG में उपयोग करें। जिसे आप HIGHLIGHT करना चाहते है। TWITTER में दुसरो के CONTENT को खोजने के लिए। आप उस KEYWORD को (#) HASH लगा कर सर्च करे। आपको बहुत से CONTENT IDEA और HASHTAG IDEA मिल जाएंगे।



YOUTUBE HASHTAG

हैशटैग क्या होता है
YOUTUBE आज बढ़ते हुए सोशल मीडिया का NUMBER ONE PLATFORM होने जा रहा है। आज बहुत से नए लोग अपने YOUTUBE CHANNEL शुरू कर रहे है। ऐसे में YOUTUBERS का COMPETITION तो बढ़ता ही जा रहा है। साथ ही SEARCH RESULT में आने के लिए भी COMPETITION बहुत हो गया है।



YOUTUBE में (#) HASHTAG के उपयोग से आप इसके SEARCH RESULT में जल्दी आ सकते है। और सही बात तो यह है। की अगर आपको YOUTUBE CAREER में SUCCESS होना है। तो आपको अपने हर वीडियो में (#) HASHTAG लगाना ही होगा।



जब आप YOUTUBE में VIDEO UPLOAD करते है। तो आपके YOUTUBE CREATER STUDIO में आप 15 (#) HASHTAG लगा सकते है। वो आप DESCRIPTION के TOP, MIDDLE या END में कही भी लगाए। लेकिन आप ज्यादा से ज्यादा 15 (#) HASHTAG लगाए। इससे ज्यादा एक भी नहीं।



LINKEDIN HASHTAG

यदि आप LINKEDIN का उपयोग करते है। तो आपको पता ही होगा। की यह PLATFORM काफी PROFESSIONAL PLATFORM है। यहाँ आप अपने पोस्ट में कही भी (#) HASHTAG लगा सकते है। लेकिन LINKEDIN में आप (#) HASHTAG PROFESSION WAY में उपयोग करे। और (#) HASHTAG उपयोग करने से पहले सही KEYWORDS की RESEARCH करे।



FACEBOOK HASHTAG

Hashtag Kya Hai
फेसबुक में (#) HASHTAG का चलन 2013 से शुरू हुआ। INSTAGRAM और TWITTER की तुलना में (#) HASHTAG FACEBOOK पर कम प्रभावशाली है। क्यों की यहाँ ज्यादा तर लोगो के फेसबुक अकाउंट प्राइवेट होते है। फेसबुक पर (#) HASHTAG का सही उपयोग करने के लिए आवश्यक है। कि USER का ACCOUNT PUBLIC हो। क्योंकि बिना PUBLIC PROFILE के, (#) HASHTAG का? उपयोग प्रभावशाली नहीं होता है।



फेसबुक पर (#) HASHTAG का बहुत उपयोग किया जाता है। शायद यह आपको पता होगा। FACEBOOK पर किसी निश्चित (#) HASHTAG या उससे जुड़ी POST को SEARCH करने के लिए। USER FACEBOOK के SEARCH BAR में जाकर SEARCH कर सकते है।



आज FACEBOOK पर (#) HASHTAG का उपयोग कम कर रहे है। सही (#) HASHTAG का उपयोग करना एक तरह की MARKETING STRATEGY का हिस्सा है। विशेषज्ञों का मानना है। कि FACEBOOK पर एक या दो (#) HASHTAG उपयोग करने से उस POST का INTERACTION RATE 593 फीसदी तक बढ़ सकता है। वहीं एक POST में 3-5 (#) HASHTAG उपयोग करने पर POST की INTERACTION 416 तक रहता है। इस तरह से देखा जाए तो, FACEBOOK पर ज्यादा (#) HASHTAG के उपयोग से INTERACTION घटता है।



फिर भी बहुत से लोग है। जो फेसबुक में (#) HASHTAG का उपयोग कर रहे है। और आप भी कर सकते है। इस में कोई समस्या नहीं है।



PINTEREST HASHTAG

PINTEREST में आपको IMAGES UPLOAD करने होते है। और एक HEADING के साथ छोटा सा DESCRIPTION और आपके वेबसाइट का लिंक देना होता है। यदि आप PINTEREST में (#) HASHTAG का उपयोग करेंगे। तो यह भी एक प्रकार का METADATA होता है। जो की आपकी POPULARITY में सहायता करता है। इसलिए ऐसे कुछ (#) HASHTAG का उपयोग करे। जो ज्यादा सर्च करते हो। POPULAR (#) HASHTAG के उपयोग से, आप इस PLATEFORM में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते है।



INSTAGRAM HASHTAG

Hashtag Kya Hota hai
खाने से लेकर सड़क पर घूमते कुत्ते की फोटो क्लिक करके ज्यादातर लोग उसे तुरंत INSTAGRAM पर POST तो कर देते है। लेकिन उसकी पहुंच सिर्फ आपके FOLLOWERS तक रहती है। INSTAGRAM पर किसी भी POST की REACH बढ़ाने के लिए। सही (#) HASHTAG का उपयोग करना बहुत जरूरी होता है।



INSTAGRAM पर (#) HASHTAG जोड़ने के लिए अलग से COLUMN नहीं होता है। इसलिए ज्यादातर USER अपने CAPTION के साथ ही (#) HASHTAG का उपयोग करते हैं। CAPTION के साथ HASHTAG उपयोग करने से कई बार आपको POST बहुत CONFUSING लग सकती है। इसलिए CAPTION में HASHTAG उपयोग करने से बेहतर है। कि एक बार VIDEO या IMAGE POST करने के बाद। COMMENT में जाकर सारे HASHTAG ADD किए जाएं इससे VIEWER का ध्यान ज्यादा HASHTAG को देखकर भ्रमित भी नहीं होगा। और ज़्यादा से ज़्यादा USER आपकी POST को देख सकेंगे।



आप कम से कम 5-10 (#) HASHTAG अपने POST से सम्बंधित लगा सकते है। अगर किसी पोस्ट में आपके FOLLOWERS काफी ENGAGE हो रहे है। तो आप उस पोस्ट के COMMENT BOX में (#) HASHTAG का उपयोग कर सकते है।



CONCLUSION


आपको यह Post Helpful लगा है। या कुछ नया सीखने को मिला है। तो इस POST को please Social Media जैसे कि Facebook, Instagram, Whatsapp, Twitter इत्यादि पर Share करें।

SEARCH ALL PLATFORMS :-
TechnicalTekamji
#TechnicalTekamji
@TechnicalTekamji

जय सेवा, जय कृष्ण, जय हिन्द, वन्दे मातरम्



0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने