Facebook के बारे में जानकारी।
TABLE OF CONTENT
फेसबुक क्या है?
FACEBOOK क्या है?
FACEBOOK KYA HAI?
WHAT IS FACEBOOK IN HINDI
FACEBOOK एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहाँ आप अपने दोस्तों से, पहचान वालों से, और कुछ नए लोगों से भी जुड़ सकते है। उनसे बातें कर सकते है। और उनकी ज़िंदगी की कुछ झलकियाँ देख सकते है। FACEBOOK आपको उन लोगों से भी वापस जुड़ने का अवसर देता है। जिनसे शायद आप सालों से मिले ना हो। और उनसे चेट भी कर सकते है। वो भी बिल्कुल निःशुल्क।
इस में रजिस्ट्रेशन करने के बाद यूजर अपना प्रोफाइल बना सकता है। और उसमें अपने डिटेल्स जैसे नाम, पता ऑक्यूपेशन (पेशा), स्कूल या कॉलेज का नाम, डिग्री क्वालिफिकेशन, स्टेटस तथा अपने विचार लिख कर पोस्ट कर सकता है। अपने फीलिंग और इमोशंस को भी दूसरे लोगों तक पहुंचा सकता है। आप चाहे तो अपने फोटो को अपने आईडी में अपलोड करके रख सकते है। ये फीचर मुझे बहुत पसंद है। क्योंकि आज भी जब मैं अपने सालों पहले के पुराने फोटोज देखता हूँ तो ख़ुशी होती है। और फेसबुक आपको अपने पुराने समय को दिखाकर ख़ुशी देता है।
फेसबुक के फायदे
FACEBOOK के फायदे
FACEBOOK के ADVANTAGES क्या है?
ADVANTAGES OF FACEBOOK IN HINDI
- Facebook का उपयोग करके आप अपने family, friends, साथ में काम करने वाले लोग और नए लोगों के साथ आसानी से connect हो सकते है।
- facebook के जरिए अपने products बेच सकते है, तथा खरीद सकते है।
- FACEBOOK से लोग कभी भी और कहीं से भी आसानी से जुड़ सकते है। और चैटिंग कर सकते है।
- FACEBOOK हर किसी को अपनी feelings शेयर करने के option भी देता है।
- FACEBOOK में हर तरह के category और topics पर pages और groups बने हुये है। जिन्हे join करके आप हर तरह की अपनी जानकारी निकाल सकते है।
फेसबुक के नुकसान
FACEBOOK के नुकसान
FACEBOOK के DISADVANTAGES क्या है?
DISADVANTAGES OF FACEBOOK IN HINDI
- Facebook पर बहुत सारे नकली profiles और bots मौजूद है। जिनका उद्देश्य आपकी निजी जानकारी चुराना होता है। इसलिए आपको अपनी privacy settings को अच्छे से set करना चाहिए।
- facebook में केवल उन्हीं लोगों को अपने friend list में जोड़ना चाहिए जिन्हें आप जानते है।
- Fb प्रयोग करने में एक चीज़ लोगों को कभी कभी पसंद नहीं है। और वो ये है नोटिफ़िकेशन का फीचर बहुत बार तो अच्छा लगता है। लेकिन कभी कभी सरदर्द भी बन जाता है।
- facebook पर कुछ लोग दूसरो के information जानने के लिए। गलत तरीको को अपनाता है। और जानकारी हासिल करते है। इसके लिए वो प्रोग्रामिंग का सहारा लेते है।
फेसबुक कब शुरू हुआ?
फेसबुक कब launch हुआ?
फेसबुक की स्थापना कब हुई थी।
4 Feb 2004
फेसबुक को किसने बनाया है?
फेसबुक को “Mark Zuckerberg” ने बनाया है।
Facebook Wave क्या होता है?
Facebook पर waving का मतलब क्या है?
Facebook Waving क्या होता है?
Facebook पर wave का मतलब क्या है?
Facebook Waving एक ऐसा feature है। जिसका उपयोग किसी नए लोग से conversation प्रारंभ करने के लिए किया जाता है। यहाँ wave करने का मतलब है। greeting करने के लिए हाथ हिलाना। अगर कोई user किसी दूसरे user से बात करना चाहता है। तो वह उसे messenger में wave कर सकता है।
फेसबुक किस देश की कंपनी है?
FACEBOOK किस देश की COMPANY है?
FACEBOOK america (us) देश की COMPANY है।
फेसबुक का शुरुवात में नाम क्या था?
फेसबुक का शुरुवात में नाम “The Facebook” रखा गया था।
फेसबुक का दुबारा नाम कब change किया गया?
फेसबुक का दुबारा नाम 2005 में change किया गया।
फेसबुक का दुबारा नाम change करके क्या रखा गया?
फेसबुक का शुरुवात में नाम “The Facebook” रखा गया था। फिर बाद में “The Facebook” से “Facebook” नाम रखा गया।
CONCLUSION
हमें उम्मीद है। की आपको POST पसंद आया होगा। यदि आपके मन में इस ARTICLE को लेकर कोई DOUBTS है। या आप चाहते है। की इसमें कुछ सुधार हो। किसी भी सुधार के लिए आप नीचे COMMENT कर सकते है।
यदि आपको यह POST HELPFUL लगा है। या कुछ नया सीखने को मिला है। तो PLEASE इस POST को SOCIAL MEDIA जैसे कि FACEBOOK, INSTAGRAM, WHATSAPP, TWITTER इत्यादि पर SHARE करें।
SEARCH ALL PLATFORMS :-
TechnicalTekamji
#TechnicalTekamji
@TechnicalTekamji
जय सेवा, जय हिन्द, वन्दे मातरम्