RTGS क्या है? | What is RTGS | In Hindi

RTGS क्या है? | सम्पूर्ण जानकारी।

what is rtgs


TABLE OF CONTENT



RTGS क्या है?

RTGS KYA HAI?
RTGS क्या होता है?
RTGS IN HINDI
WHAT IS RTGS?

RTGS पैसे transfer करने की सबसे fast service है। और RTGS के माध्यम से 30 minute के अन्दर पैसे आपके account में पहुँच जाते है। या किसी और के account में transfer हो जाते है।

RTGS को 2,00,000 lakh से ऊपर की amount को transfer करने के लिए उपयोग किया जाता है। यदि किसी कारण पैसे दुसरे के account में नहीं गए। तो पुरा amount आपके account में वापस transfer कर दिया जाता है। RTGS service का फायदा कोई भी उठा सकता है। बस आपको bank से एक RTGS fund transfer का form लेकर भरना है।

अगर आसान भाषा में समझे तो यह एक ऐसा online banking method है। जिसके द्वारा पैसों को एक bank से दुसरे bank तक बिना कोई waiting के transfer किया जाता है।



RTGS के फायदे?

RTGS के लाभ
benefits of rtgs

आज के समय में हर कोई छोटे-बड़े payment के लिए। जल्द से जल्द money transfer करना पसंद करते है। RTGS से money transfer करने के बहुत सारे फायदे है। उनमें से कुछ इस प्रकार है।

बिना किसी कागज़ी प्रक्रिया के ज्यादा amount को तुरंत transfer किया जा सकता है।

RTGS एक ऐसा online process है। जिसके द्वारा पैसे भेजने, पैसे चोरी या check जाली होने का कोई खतरा नहीं है।

RTGS के जरिए पैसो का transfer real time में होता है।

RTGS को NORMALLY बड़े AMOUNT को TRANSFER करने के लिए उपयोग किया जाता है।

यह जरिया बहुत ही fast और secure है।

rtgs के द्वारा ट्रांसफर की जाने वाली राशी कम से कम 2,00,000 lakh है।



rtgs का मतलब

rtgs का मतलब क्या है?
rtgs का मतलब क्या होता है?
RTGS Ka Matlab Kya Hai

RTGS का मतलब तुरंत पैसों का लेन-देन करना होता है।



RTGS Full Form

RTGS Full Form in Hindi
RTGS Ka Full Form Kya Hai
RTGS का पूरा नाम "REAL TIME GROSS SETTLEMENT" है। और हिंदी में "रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट" है।

R :- Real

T :- Time

G :- Gross

S :- Settlement



RTGS किन लोगों के लिए बनाया गया है?

RTGS सिर्फ बड़े Transaction करने बाले व्यापारियों एवं निवेशकों के लिए बनाया गया है।



RTGS service आपको कब मिल सकता है?

RTGS service आपको सिर्फ बड़े-बड़े Transactions पर मिलता है।



RTGS TRANSACTIONS की LIMIT

RTGS TRANSACTIONS की LIMIT क्या है?
RTGS Ki Limit Kitni Hoti Hai
RTGS transactions की minimum और maximum limit क्या है।
 
RTGS के द्वारा आप कम से कम ₹2,00,000 lakh रूपए TRANSFER कर सकते है। और ज्यादा से ज्यादा कोई LIMIT नहीं है। आप जितना चाहे उतना FUND TRANSFER कर सकते है।


CONCLUSION

हमें उम्मीद है। की आपको POST पसंद आया होगा। यदि आपके मन में इस ARTICLE को लेकर कोई DOUBTS है। या आप चाहते है। की इसमें कुछ सुधार हो। किसी भी सुधार के लिए आप नीचे COMMENT कर सकते है।

यदि आपको यह POST HELPFUL लगा है। या कुछ नया सीखने को मिला है। तो PLEASE इस POST को SOCIAL MEDIA जैसे कि FACEBOOK, INSTAGRAM, WHATSAPP, TWITTER इत्यादि पर SHARE करें।

SEARCH ALL PLATFORMS :-
TechnicalTekamji
#TechnicalTekamji
@TechnicalTekamji
जय सेवा, जय हिन्द, वन्दे मातरम्
और नया पुराने