AEPS क्या है? | सम्पूर्ण जानकारी।
TABLE OF CONTENT
- AEPS क्या है?
- AEPS के लाभ
- AEPS शुरू करने का उद्देश्य?
- AEPS FULL FORM IN HINDI
- AEPS के माध्यम से क्या सुविधायें है?
- AEPS का लाभ उठाने के आवश्यक चीजें?
- AEPS को सरकार ने क्यों launch किया है?
- AEPS को उपयोग करने के लिए महत्वपूर्ण बातें?
- AEPS कैसे काम करता है?
- CONCLUSION
AEPS क्या है?
WHAT IS AEPS?
AEPS क्या होता है?
AePS (NPCI) के द्वारा संचालित किया जाने वाले सिस्टम है। जिसके तहत बैंक खाताधारक को अपने आधार कार्ड, फिंगरप्रिंट,आँखों का स्कैन करवाके वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद। MICRO ATM की सहायता से MONEY TRANSACTION करने की अनुमति देता है। AePS के प्रयोग से लोगों को अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए। बैंक अकाउंट नंबर देने की जरूरत नहीं है। यह सिस्टम लोगों के केवल आधार कार्ड नंबर और फिंगरप्रिंट के माध्यम से पैसा निकाल कर देता है।
इस प्रक्रिया में व्यक्ति को अपने बैंक खाता से जुड़े किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे की खाता नंबर, पिन कोड आदि बताने की जरूरत नहीं है। सिर्फ आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट की ज़रूरत है।
AEPS के लाभ
AEPS के फायदें
AEPS से होने वाले लाभ
ADVANTAGES OF AEPS
AEPS system Fast और Secure service उपलब्ध कराता है।
घर बैठे पैसों का transfer बड़ी आसानी से AEPS के माध्यम से कर सकते है।
AEPS से पैसे निकालने के लिए। bank passbook और atm card की जरूरत नहीं है।
AEPS के माध्यम से पैसे निकालने तथा भेजने के लिए। किसी भी प्रकार का form भरने की जरूरत नहीं है।
AEPS का लाभ खाताधारक तभी उठा सकता है। जब उसके पास Finger Print और Aadhar Card होगा।
AEPS के लिए आपका आधार कार्ड आपके Bank Account से Link होना चाहिए।
AEPS में पैसे निकलने और भेजने के लिए बैंक पासबुक और पिन की जरूरत नहीं है।
AEPS का लाभ लेने के लिए। खाताधारक को आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट की जरूरत पड़ती है।
AEPS शुरू करने का उद्देश्य?
ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बैंकिंग सेवाएं ठीक से उपलब्ध नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पैसो को निकालने तथा पैसो को जमा करने के लिए। गांव से काफी दूर स्थित बैंक पर जाना पड़ता है। आने और जाने में काफी ज्यादा परेशानी होती है। उनका समय बर्बाद होता है। ग्रामीण लोगों के इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए। आधार पेमेंट बैंक AEPS को शुरू किया गया। AEPS शुरू होने से ग्रामीण लोग अपने गांव में ही बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते है। और केवल आधार कार्ड से ही पैसों का लेन-देन कर सकते है।
AEPS Full Form
AEPS Full Form in Hindi
AEPS का फुल फॉर्म क्या होता है?
AEPS Full Form यानि इसका पूरा नाम “Aadhar Enable Payment System” होता है। जिसे हिंदी में “आधार सक्षम भुगतान प्रणाली” कहते है।
- A : Aadhar (आधार)
- E : Enabled (सक्षम)
- P : Payment (भुगतान)
- S : System (प्रणाली)
AePS के द्वारा उपलब्ध सेवाएं
AEPS के माध्यम से मिलने वाली सुविधाएं
AePS के माध्यम से क्या सुविधायें प्राप्त की जा सकती है।
- बैलेंस इंक्वायरी करना (Balance Enquiry)
- नगद राशि निकालना (real time Cash Withdrawal)
- मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement)
- आधार से आधार को fund transfer
- नगद राशि जमा करना (real time Cash Deposit)
AEPS के लिए आवश्यकता
AEPS का लाभ उठाने के लिए आवश्यक चीजें?
AePS के जरिये लेन-देन करने के लिए आवश्यक चीजें?
- आधार कार्ड का नंबर
- खाताधारक का फिंगरप्रिंट
AEPS launch क्यों किया गया?
AEPS को सरकार ने क्यों launch किया है?
सभी दूर-दराज के गांवों में बैंक शाखायें खोलना संभव नहीं है। इसीलिए सरकार AePS के साथ आई है। जहां दूर-दराज के लोग आसानी से पैसा भेज और प्राप्त कर सकते है। और micro ATM की सहायता से बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।
किए गए ट्रांजेक्शन के लिए। सबसे फ्रिंगरप्रिंट पहचान प्रमाणीकरण की आवश्यकता होती है। हस्ताक्षर जाली हो सकते है। लेकिन फिंगरप्रिंट नहीं। इससे ट्रांजेक्शन सुरक्षित हो गया है। फंड ट्रांसफर के लिए लोगों को अपने बैंक की पासबुक या डेबिट कार्ड नहीं रखना होगा। और इस सेवा को उपयोग करने के लिए। आपके आधार नंबर और फिंगरप्रिंट की आवश्यकता होगी।
AEPS के महत्वपूर्ण बातें?
AEPS को उपयोग करने के लिए महत्वपूर्ण बातें?
अगर आप aeps सेवा का लाभ उठाना चाहते है। तो आपका बैंक खाता आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
एक बैंक में एक से अधिक अकाउंट है। तो ऐसे में AePS के द्वारा केवल प्राइमरी अकाउंट का उपयोग किया जाएगा।
AePS से ट्रांजेक्शन करने के लिए। किसी भी प्रकार का OTP या pin code की आवश्यकता नहीं है।
AePS द्वारा आधार से लिंक बैंक अकाउंट के बीच ही ट्रांजेक्शन किया जा सकता है।
एक आधार नंबर को बहुत सारे बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक किया जा सकता है। हालांकि, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए। प्रति बैंक केवल एक अकाउंट का ही उपयोग में लाया जा सकता है।
AePS कैसे काम करता है?
AEPS Full Form in Hindi
इस प्रणाली के जरिए वही व्यक्ति पैसे निकाल और जमा कर सकता है। जिसका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक है। यदि आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं है। तो आप किसी भी प्रकार का ट्रांजेक्शन कर नहीं सकते।
AePS के जरिये ट्रांजेक्शन करने के लिए। सबसे पहले आपके आधार कार्ड का नंबर टाइप किया जाएगा। उसके बाद आपके उंगलियों को एक स्कैनिंग मशीन पर रखकर स्कैन किया जाएगा। फिंगरप्रिंट स्कैन होने के बाद। बैंक आधार कार्ड धारक के फिंगरप्रिंग से मिला कर देखता है। जब एक बार आपका आधार कार्ड और फिंगप्रिंट वेरीफाई हो जाता है। तब आप बैंक से लेन-देन कर सकते है।
CONCLUSION
हमें उम्मीद है। की आपको POST पसंद आया होगा। यदि आपके मन में इस ARTICLE को लेकर कोई DOUBTS है। या आप चाहते है। की इसमें कुछ सुधार हो। किसी भी सुधार के लिए आप नीचे COMMENT कर सकते है।
यदि आपको यह POST HELPFUL लगा है। या कुछ नया सीखने को मिला है। तो PLEASE इस POST को SOCIAL MEDIA जैसे कि FACEBOOK, INSTAGRAM, WHATSAPP, TWITTER इत्यादि पर SHARE करें।
SEARCH ALL PLATFORMS :-
TechnicalTekamji
#TechnicalTekamji
@TechnicalTekamji
जय सेवा, जय हिन्द, वन्दे मातरम्