CRYPTOGRAPHY क्या है || WHAT IS CRYPTOGRAPHY || IN HINDI

CRYPTOGRAPHY क्या है || WHAT IS CRYPTOGRAPHY 

Cryptography

post में आपको cryptography से संबधित full information मिलेगा। जैसे की cryptography क्या है? What Is Cryptography In Hindi? इसके प्रकार कौन-कौनसे होते है? और Cryptography की जरुरत क्यों पड़ती है?

बहुत से लोग internet banking के द्वारा अपने account को manage करते है। और साथ ही online सामान खरीदते है। तो उन्हें online payment करना पड़ता है। और website चलाने वाले लोग hosting और domain name खरीद ते है। तो उन्हें यहां भी online payment करना पड़ता है।

कहने का मतलब यह है। की आप internet पर जो कुछ भी खरीदते है। या बेचते है। इसके लिए अपने debit card या credit card का number और Pin दर्ज करते है। और payment करते है। पर आपने कभी यह सोचा है। की website या bank के बीच share किया गया information कैसे secure रहता है।

आप internet पर अपना data online share करते है। तो आपका पुरा Data Secure कैसे रहता है। Internet पर data को secure रखने के लिए। Cryptography Techniques का उपयोग किया जाता है। Cryptography का Use करके internet पर मौजूद Data को Security मिलती है।
तो cryptography क्या है। कैसे काम करता है। तो आइये जानते है।

TABLE OF CONTENT

CRYPTOGRAPHY का हिंदी मतलब क्या है?

Cryptography ka Hindi Meaning Kya Hai?
हिंदी में CRYPTOGRAPHY का क्या Meaning होता है। Cryptography दो शब्द से मिलकर बना है। Crypto + graphy इसमें Crypto का "रहस्य और छिपा हुआ" मतलब है। graphy का "लिखना या पढ़ना" मतलब है। तो Cryptography का मतलब "छिपा हुआ और लिखना" होता है।

Cryptography क्या है?

Cryptography शब्द Greek भाषा से लिया गया है। crypto का मतलब "रहस्य या छिपा हुआ" और Graphy का मतलब "लिखना या पढ़ना" होता है। यहां plaintext एक normal message रहता है। जिसे कोई भी पढ़ सकता है। और ciphertext एक ऐसा secret message होता है। जिसे कोई नहीं समझ सकता और पढ़ भी नहीं सकता।

Computer network में cryptography एक technique है। जिससे plaintext को ciphertext में convert करते है। और फिर दुबारा ciphertext को plaintext में convert करते है। जिससे secure communication स्थापित होता है। आज के modern world में इसी cryptography का उपयोग किया जाता है।

एक उदाहरण से समझते है।
Suppose मान लीजिये S और K INTERNET के माध्यम से एक दूसरे को plaintext में MESSAGE SEND कर रहे है। अब क्या guarantee है। की वो MESSAGE SECURELY S तक या K तक पहुंच गया होगा? हो सकता है। की HACKER द्वारा इस MESSAGE की INFORMATION को बीच में SCAN या चुरा लिया गया हो। तो इस CASE में CRYPTOGRAPHY आपके plaintext MESSAGE को ciphertext में convert कर देता है। जिससे कोई भी HACKER या USER इस INFORMATION या MESSAGE को चुरा नहीं सकता। और आपका MESSAGE SECURELY K तक या S तक पहुंच जाएगा।

Encryption और Decryption दोनों Cryptography के मुख्य Function है।
जब एक Message या Data को Network के द्वारा Transfer किया जाता है। तो इसे Encrypt कर दिया जाता है। Encryption एक ऐसा Process है। जिसमें Data को ऐसे Code में Convert कर दिया जाता है। जो किसी के भी द्वारा original form में Convert किए बिना नहीं समझा जा सकता है। इसे पढ़ने के लिए Special Key कि जरूरत होती है। Message को जब sender के द्वारा Receive कर लिया जाता है। तो, उसे फिर अपने Original Form में वापस लाया जाता है। जिसे Decryption कहा जाता है।


CRYPTOGRAPHY का क्या उपयोग है?

Use Of Cryptography
Cryptography का उपयोग क्यों किया जाता है।
उदाहरण से समझते है।
Suppose मान लीजिए। यदि आपको अपने bank से महत्वपूर्ण जानकारी किसी को internet पर message के माधयम से send करना है। तो ऐसे में internet पर hacker आपके message को hack कर सकता है। और उसका गलत उपयोग कर सकता है।

लेकिन अगर Cryptography का उपयोग करके message को भेजा जाता है। तो message को security provide किया जा सकता है। जिससे message के hack होने पर भी उसे कोई पढ़ या समझ ना सके।

Internet पर आपकी किसी भी प्रकार की जानकारी हो। चाहे वह message हो। Bank या credit card की information हो। या फिर company का important data हो। internet पर इस प्रकार की किसी भी जानकारी के लेन-देन को security provide करने के लिए। Cryptography का उपयोग किया जाता है। जिससे data Securely Receiver तक पहुंच सके।

CRYPTOGRAPHY का CLASSIFICATION



CRYPTOGRAPHY के प्रकार कौनसे है।

Cryptography key Types
  • Asymmetric CRYPTOGRAPHY क्या है
  • symmetric CRYPTOGRAPHY क्या है?
  • hash function क्या है?
जब आप Facebook में login करते है। तो user ID name और password दर्ज करते है। जाहिर है वो password सिर्फ आपको ही पता होगा। लेकिन वो password कहा जाता है? तो वो password Facebook database के server में store होता है। FACEBOOK के जो database manager होंगे या Facebook का owner होगा। वो आपका password देख सकते है।

फिर आपका password safe कहाँ है? इसीलिए hash function का उपयोग किया जाता है। यह आपके sensitive information या passwords को एक function के ज़रिये send करता है। जिससे वो इन server मैं secure हो जाता है।

सरल शब्दों कहें तो, hash function एक प्रकार का function है। जो hashing करके हमारे sensitive information को server में secure रखता है।

Cryptography के feature

Features of Cryptography
Authentication (प्रमाणीकरण)
Sender और Reciever के बीच identity और Data को प्राप्त कर लिए गया Authentic को सुनिश्चित करता है।

Confidentiality (गोपनीयता)
Cryptography का Confidentiality features ये सुनिश्चित करता है। की Message को Authurized user ही Decrypt करें, और उस सामग्री को पढ़े। ना कि कोई व्यक्ति पढ़े और देखें

Integrity (अखंडता)
जो Data S से K के पास जा रहा है। उसमें किसी भी प्रकार का Changes न हो। किसी भी third person के द्वारा। जो information sender send करना चाहता है। वो information उसी रूप में पढने वाले तक पहुंच जाता है।

Conclusion

हमे उम्मीद है। की आपको पोस्ट पसंद आया होगा। हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है। की विषय से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की जाये। ताकि आपको किसी और दुसरे websites या internet में उस article के विषय से संबंधित खोजने की आवश्यकता ना हो।

इससे आपका समय भी बचता है। और एक ही जगह में आप सभी information पढ़ पाते है। यदि आपके मन में इस article को लेकर doubts है। या आप चाहते है। की इसमें कुछ सुधार हो। किसी भी सुधार के लिए आप नीचे comment कर सकते है।

यदि आपको यह post helpful लगा है। या कुछ नया सीखने को मिला है। तो please इस पोस्ट को Social media जैसे कि Facebook, Instagram, WhatsApp, Twitter इत्यादि पर share करें।

search All platforms = TechnicalTekamji
Thank you.....
और नया पुराने