SSH क्या है? || WHAT IS SSH IN HINDI?

SSH क्या है? || WHAT IS SSH IN HINDI?

SSH


Table of content


SSH का पुरा नाम क्या है?

SSH का पूरा नाम secure shell है, इसे secure socket shell भी कहते है।


SSH क्या है? || SSH क्या होता है?

SSH Kya hota hai? | SSH Kya Hai?
SSH जिसका पुरा नाम secure shell होता है। यह भी एक telnet की तरह एक network protocol है। जिसका उपयोग remote location की device को access करने करने के लिए। और उसे manage करने के लिए। उपयोग किया जाता है। और साथ ही Secure shell (SSH) एक command interface और remote computer system के लिए। Secure terminal access के लिए, एक protocol है।


SSH protocol क्या है?

SSH protocol kya hai? (What is SSH in Hindi)
SSH का full form Secure Shell Protocol है। SSH एक ऐसा Network Protocol है। जिसे Network में किसी भी Device को Manage किया जा सकता है। और उसका Access लिया जा सकता है। साथ ही SSH एक Network से दूसरे COMPUTER में Login करने में सहायता करता है। 

Remote Host को पूरी तरह से Access करने के लिए SSH use होता है। SSH की सहायता ले कर Data / Information एक Computer से दूसरे Computer में Transfer कर सकते है। SSH एक Secure Protocol है। जिससे SSH का उपयोग Public Network में ज्यादा होता है।


SSH protocol कैसे काम करता है।

एसएसएच प्रोटोकॉल कैसे काम करता है।
SSH protocol server को certified करने के लिए। Public key cryptography का उपयोग करता है। जिसका अर्थ है। की server Confirmation के लिए। Client को अपनी public key भेजता है। Client इस host key की Local database से तुलना करके। या certified authority (ca) का verification प्राप्त करके। server को certified करने में capable है।


Networking में ssh क्या है?

नेटवर्किंग में एसएसएच क्या है?
SSH एक network Communication protocol है। जो दो computers को Communication  करने में capable बनाता है। Hypertext transfer protocol, जो की web page जैसे hypertext को transferred करने के लिए। उपयोग किया जाने वाला protocol है। और data share करता है।



SSH को किसने बनाया?

SSH को SSH Communications Security Ltd. ने विकसित किया था।



Conclusion

हमे उम्मीद है। की आपको पोस्ट पसंद आया होगा। हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है। की विषय से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की जाये। ताकि आपको किसी और दुसरे websites या internet में उस article के विषय से संबंधित खोजने की आवश्यकता ना हो।

इससे आपका समय भी बचता है। और एक ही जगह में आप सभी information पढ़ पाते है। यदि आपके मन में इस article को लेकर doubts है। या आप चाहते है। की इसमें कुछ सुधार हो। किसी भी सुधार के लिए आप नीचे comment कर सकते है।

यदि आपको यह post helpful लगा है। या कुछ नया सीखने को मिला है। तो please इस पोस्ट को Social media जैसे कि Facebook, Instagram, WhatsApp, Twitter इत्यादि पर share करें।

search All platforms = TechnicalTekamji
Thank you.....

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने