IPSec क्या है? || WHAT IS IPsec?
Table of content
IPsec का पुरा नाम क्या है?
IPsec का पूरा नाम internet protocol security होता है।
IPsec क्या है?
IP security in hindi
IPsec का नाम internet protocol security होता है। IPsec को हिंदी में internet protocol security कहते है। IP security (IPsec) एक internet engineering task force (IETF) है। जो IP network में 2 communication points के बीच protocol का standard suit है। जो data certification, अखंडता और secret provide कराता है।
IPsec का उपयोग?
Internet Protocols Security या IPSec का उपयोग IP Network में Internet communication को secure करने के लिए, किया जाता है। IPSec session प्रमाणित करके, internet protocol communication को secure करता है। और connection के time प्रत्येक data packets को Encrypts करता है।
IPsec का उपयोग कहां किया जाता है?
IPSec दो अलग-अलग network के बीच data transfer की security के लिए। Two modes, Transport mode और Tunneling mode में काम करता है। Transport Mode data packets में message को encrypt करता है। और Tunneling mode पूरे data packets को encrypt करता है। IPSec का उपयोग secure प्रणाली को बढ़ाने के लिए। और अन्य secure protocols के साथ भी किया जा सकता है।
Ipsec की विशेषताएं कौन-कौनसी है?
Features of IPSec in Hindi?
- अगर दो अलग-अलग network के बीच VPN को security प्रदान करना है। तो ज्यादातर काम ipsec का ही होता है।
- दो networks के बीच IPSec काम करता रहता है। इसलिए, चल रहे किसी भी applications में किसी भी तरह का बदलाव किये बिना security features को आसानी से implement किया जाता है।
- उस data को प्रमाणीकरण करता है। जो known sender ने send किया हो। यहां encryption के बिना ही प्रमाणीकरण की सुविधा प्रदान करता है।
- application layar data को encrypt करता लेता है।
- routing data send करने वाले router को, internet में यह security provide करता रहता है।
protection mechanism
Three types के mechanism होते है। IPsec data को secure रखने के लिए। और साथ में mechanism के three different security association database (SADB) रहते है।
INTERNET KEY EXCHANGE (IKE)
AUTHENTICATION HEADER (AH)
ENCAPSULATING SECURITY PAYLOAD (ESP)
Ipsec के Components
Components of IP security in Hindi
Internet Key Exchange (IKE) एक network security protocol है। ये दो devices में encryption keys को exchange करने के लिए। और Security Association (SA) पर रास्ता बनाने के लिए, design किया गया है। Secure Association (SA) दो networks में communication को secure करने के लिए। shared security attributes को स्थापित करता है। साथ में message content protection प्रदान करता है। और standard algorithm को implement करने के लिए। open frame भी प्रदान करता है। algorithm के IPSec users हर एक packet के लिए। unit identifier उत्पन्न करते है। identifier के द्वारा device यह निर्धारित करता है। packet सही है, या नहीं। अगर packets authorize नही रहते है। तो उन्हें discard कर लिया जाता है। receiver को ये दिया नही जाता।
Authentication Header (AH) data integrity, प्रमाणीकरण और anti-replay provide करता है। लेकिन encryption provide करता नही है। Anti-replay protection ये packets के unauthorized transmission से protect करता है। और data की confidentiality को protect करता नही है।
Encapsulating Security Payload (ESP) data integrity, encryption, प्रमाणीकरण और anti-replay provide करता है। और payload के लिए, प्रमाणीकरण भी।
IPsec के कार्य कौन-कौनसे है?
Working of IPSec in Hindi | Working of IPSec
- Internet protocol (IP) network के बीच communication को protect करने के लिए। cryptographic security services का भी use होता है।
- IPsec network layar प्रमाणीकरण, data Origin प्रमाणीकरण, data अखंडता, data confidentiality, और replay protection को support करता है।
- आजकल IPsec आधारित VPN दो host network के बीच communication के लिए। एक standard और popular method है।
- internet protocol security और दूसरी protocols के समूह को उपयोग करते हुए। IPsec एक अच्छी secureness और encryption की सुविधा देता है। और ये भी सुनिश्चित करता है। कि communication session security और अच्छे से encrypted हो।
- IPSec का उपयोग करके, transmit करना चाहिए या नहीं। आने वाले packets को भी host के द्वारा check किया जाता है। ताकि वो ठीक से encrypt हुए या नही।
- फिर IKE phase 1 start होता है। जिसमें 2 hosts Secure channel start करने के लिए। एक दूसरे को authenticate करते है। यहां दो mode है। Main mode बहुत ही high security provide करता है। और aggressive mode host को IPsec circuit को अधिक fast से स्थापित करने में सक्षम बनाता है।
- IKE phase 2 को? एक secure channel पर conduct किया जाता है। जिसमें दो host के cryptographic algorithm पर बातचीत करते है। और algorithm के साथ, उपयोग करने के लिए। secret key पर Agree होते है।
- फिर data packets को? नये बनाए गए IPsec encrypted tunnel में exchange करते है। packets को IPSec SA का उपयोग करके, encrypt और decrypt कर दिया जाता है।
- जब दोनो hosts में communication complete होता है, तब दोनों hosts के द्वारा keys को discard करके, IPsec tunnel को end कर लेते है।
IPsec से आपका क्या लेन-देन है?
IPsec से आपका क्या मतलब है?
IPsec protocol का एक समूह है। जो devices के बीच encrypted connection स्थापित करने के लिए, एक साथ उपयोग किया जाता है। यह public network पर भेजे गए data को secure रखने में सहायता करता है। IPsec का उपयोग अक्सर VPN set करने के लिए, किया जाता है। और यह ip packet को encrypt करके काम करता है। साथ ही उस source को certified करता है। जहां से packet आते है।
Conclusion
हमे उम्मीद है। की आपको पोस्ट पसंद आया होगा। हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है। की विषय से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की जाये। ताकि आपको किसी और दुसरे websites या internet में उस article के विषय से संबंधित खोजने की आवश्यकता ना हो।
इससे आपका समय भी बचता है। और एक ही जगह में आप सभी information पढ़ पाते है। यदि आपके मन में इस article को लेकर doubts है। या आप चाहते है। की इसमें कुछ सुधार हो। किसी भी सुधार के लिए आप नीचे comment कर सकते है।
यदि आपको यह post helpful लगा है। या कुछ नया सीखने को मिला है। तो please इस पोस्ट को Social media जैसे कि Facebook, Instagram, WhatsApp, Twitter इत्यादि पर share करें।
search All platforms = TechnicalTekamji
Thank you.....