HTTPS क्या है? || WHAT IS HTTPS || IN HINDI

HTTPS क्या है? || WHAT IS HTTPS

Https

TABLE OF CONTENT


HTTPS क्या है?

what is https in hindi
http की तरह ही होता है। बस https secure होता है। क्योंकि इसमें एक SSL certificate add रहता है। SSL certificate वह certificate होता है। जो network protocol और server के बीच data को encrypt form में transfer करता है। जिससे data हमेशा secure रहता है। और कोई व्यक्ति इसे आसानी से read नहीं कर सकता। SSL certificate एक cryptographic Protocol होता है। जो network protocol को encrypt कर secure कर देता है।

HTTPS HTTP Protocol का secure Edition है। जो इसका उपयोग करता है। ssl/TLS protocol Encryption और certification के लिए। HTTPS द्वारा referred किया गया है। 2818 (may 2000) और HTTP के port 443 के बजाय Default रूप से port 80 का उपयोग करता है।

HTTPS Protocol website users के लिए। Sensitive data जैसे credit card number, banking information और internet पर secure रूप से login transmit credentials करना संभव बनाता है। इस कारण से, HTTPS buying, banking और Distant काम जैसे online activities को secure करने के लिए। विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।


HTTPS का पूरा नाम क्या है?

HTTPS का पूरा नाम Hyper Text Transfer Protocol Secure है।


HTTPS का मतलब क्या होता है?

https ka matlab kya hota hai
HTTPS का पुरा नाम "HyperText Transfer Protocol Secured" होता है। यह http का secured version है। इसमें ssl का उपयोग होता है। जो कि browser और server के बीच encrypted form में data transfer करता है। Privacy :- data को encrypt करना जिससे की client और server के बीच कोई भी व्यक्ति किसी भी data को read न कर सकें।


HTTPS कितने PROTOCOL से बना होता है?

HTTPS http और ssl/TLS PROTOCOL से बना होता है?



HTTPS PAYMENT WEBSITES के लिए ज़रूरी है।

  • 1 :- shopping website, banking website, social sites हो या कोई भी websites जिस पर आप information share कर रहे है। वह websites हमेशा https से ही होनी चाहिए। जिससे इस website पर save किया गया। Data हमेशा से ही secure रहे। आप ही सुनिश्चित कर लें कि वह website https जरूर हो। वरना आपका data किसी गलत व्यक्ति के हाथ में बहुत ही आसानी से लग सकता है।

2 :- जो HTTPS यानी ssl certificate का उपयोग करते है। कारण यह है, कि ऐसी websites पर hacking का खतरा कम होता है। जिसे कोई भी hacker किसी भी तरह की wrong information उस website पर दर्ज नहीं कर सकता। Google ऐसे website पर ज्यादा भरोसा करके उन्हें search ranking में हमेशा ऊपर लाता है।


Conclusion

हमे उम्मीद है। की आपको पोस्ट पसंद आया होगा। हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है। की विषय से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की जाये। ताकि आपको किसी और दुसरे websites या internet में उस article के विषय से संबंधित खोजने की आवश्यकता ना हो।

इससे आपका समय भी बचता है। और एक ही जगह में आप सभी information पढ़ पाते है। यदि आपके मन में इस article को लेकर doubts है। या आप चाहते है। की इसमें कुछ सुधार हो। किसी भी सुधार के लिए आप नीचे comment कर सकते है।

यदि आपको यह post helpful लगा है। या कुछ नया सीखने को मिला है। तो please इस पोस्ट को Social media जैसे कि Facebook, Instagram, WhatsApp, Twitter इत्यादि पर share करें।

search All platforms = TechnicalTekamji
Thank you.....
और नया पुराने