HTTP क्या है? || WHAT IS HTTP? || IN HINDI

HTTP क्या है? || WHAT IS HTTP?

Http

जब आप COMPUTER या MOBILE पर SEARCH करते है। तो कुछ WEBSITES का RESULT SHOW होता है। तो आप उस WEBSITE के URL के आगे देखते होंगे कि
http:// या https:// लिखा हुआ SHOW होता है। और आपके मन में आता होगा। कि आख़िर यह http:// और https:// क्या है? आखिर HTTP और HTTPS का मतलब क्या है?



TABLE OF CONTENT


HTTP क्या है?

What is HTTP
HTTP Kya Hai in Hindi
HTTP का पूरा नाम hypertext transfer protocol होता है। HTTP का web पर data transfer करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह internet protocol सूट का part है। और webpage data transmit करने के लिए उपयोग किया जाता है। और commond तथा services को defined करता है।

किसी भी websites पर पहुँचने के लिए। URL में address के सामने http:// inter करने वाले किसी भी webpost तक पहुंचने पर browser को HTTP पर communicate करने के लिए कहता है। उदाहरण के लिए,
http://www.TechnicalTekamji.com
https://www.TechnicalTekamji.com
HTTP communicate करने का Default तरीका है। आप web browser पर किसी भी Website का नाम दर्ज करते है। तो Automatically सामने http:// या https:// लिखकर आता है।

शरल शब्दों में कहें तो, hypertext transfer protocol वितरित, सहयोगी, hypermedia सूचना प्रणाली के लिए एक application protocol है। जो users को www पर data communication करने की permission देता है।




HTTP error क्या है?

आप किसी website को open करते है। तो देखते होंगे कि screen पर HTTP error 403, HTTP error 404 जैसे show होता है। आखिर यह क्या है? HTTP error बहुत types के होते है। और इन सभी types के http error को समझने के लिए एक error code बनाया गया है। तो चलिए जानते है। आखिर यह http error क्या है?



HTTP का उद्देश्य क्या है?

HTTP protocol का उद्देश्य web browser और server को एक दूसरे से communicate करने के लिए एक standard तरीका provide करवाना है।



HTTP क्या SECURE है?

HTTP Demand और Reactions planetext में भेज दिया जाता है। मतलब यहां पर कोई भी पढ़ सकता है। HTTPS TLS/SSL Encryption का उपयोग करके, इस problem को solve करता है। अगर website HTTPS के बजाय HTTP का उपयोग करते है। तो सभी Demands और Reactions को session की monitoring करने वाला person पढ़ सकता है। यहां सिर्फ Demand या Reaction में text पढ़ सकता है। और यह जान सकता है। कि person कौन सी information की मांग कर रहा है, भेज रहा है या हासिल कर रहा है।




SECURE HTTP क्या है?

HTTPS को Google ranking factor के रूप में listed किया गया है। और ज्यादा से ज्यादा websites HTTPS का उपयोग security के लिए कर रहे है। HTTP से ज्यादा secure version HTTPS है। https में एक SSL प्रमाणपत्र का उपयोग शामिल होता है। जो browser और web server के बीच एक secure, encrypted connection बनाता है। HTTPS उन websites के secure area के लिए उपयोग किया जाता है। जहां Sensitive data को transfer किया जाता है। जैसे payments details etc.....




HTTP का मतलब क्या है?

HTTP Definition In Hindi
HTTP (WWW) पर files, texts, graphics, images, sounds, videos और multimedia files को transfer करने के लिए। एक सटीक set है।




HTTP की भूमिका क्या है?

Hypertext websites के standard form को referenced करता है। जिसमें एक page click करने योग्य hyperlink के माध्यम से users दूसरे page पर reference कर सकता है। जिसे केवल link कहा जाता है। Hypertext transfer protocol नाम internet पर websites data transmitting करने में HTTP की भूमिका को दर्शाता है।



HTTP कैसे काम करता है?

How HTTP Works in Hindi
HTTP Kaise Kaam Karta Hai
  • HTTP server-client model का उपयोग कर Data Transmission करता है। यह एक निश्चित manual Set of Rules से transmit होता है। जब mobile या computer के द्वारा कुछ search करने के लिए। website का link दर्ज करते है। तो device के Browser से एक Request Website Server के पास जाता है।

  • यह http code को Response करता है। Server URL की validity Test कर data की एक Copy browser को भेज देता है। server से Client के बीच, server से Browser के बीच Data Transfer का काम HTTP करता है।

  • HTTP एक client-server communication model का उपयोग करता है। जो TCP के top पर बनाया गया एक application layar protocol है।

  • HTTP request और response message के माध्यम से communication करते है। HTTP के तीन main message type है। GET, POST और HEAD यह तीन type है।

  • server पर भेजे जाने वाले HTTP GET message में केवल एक URL होता है। zero या ज्यादा optional data Parameter URL के end में जोड़े जा सकते है। Server URL के optional data portion को process करता है। यदि मौजूद है, और browser को result webpage या webpage के element देता है।

  • HTTP POST message को URL के end में add करने के बजाय request message के body में कोई optional data Parameter रखता है।

  • HTTP HEAD request GET request के समान काम करता है। URL के पूरे content के साथ replay देने के बजाय, server केवल header information HTML section के अंदर को वापस भेजता है।

  • Browser server से एक TCP connection शुरू करके एक HTTP server के साथ communication सुरूवात करता है। Web browsing session Default रूप से server port 80 का उपयोग करता है। हालांकि 8080 जैसे अन्य port इसके बजाय उपयोग किए जाते है।

  • एक session के establish होने के बाद। user webpage पर जाकर HTTP message भेजने और प्राप्त करने के लिए trigger करता है।


HTTP काम की जानकारी?

HTTP Information Transfer करने के लिये port 80 का Use करता है। HTTP पर Transfer की गयी सूचना या data secure नहीं। होने के कारण, अब ज़्यादातर HTTPS का उपयोग किया जाता है। 26 july 2018 से Google ने ऐसी website को mark करना शुरू किया है। जो HTTPS पर नहीं चल रही थी। क्योंकि इससे information चोरी होने का ख़तरा था। HTTP से data Text में Sender/Receiver के पास जाता है। जबकि HTTPS के द्वारा Data secret हो जाता है। जिससे कोई Read नहीं कर पाता। HTTPS, HTTP का Secure Version है। HTTP, TCP पर काम करता है। जो Connection Oriented होता है।




HTTP का पुरा नाम क्या है?

HTTP का पूरा नाम “HyperText Transfer Protocol” होता है।



HTTP को किसने बनाया है?

HTTP को WWW और Internet Engineering Task Force (IETF) ने मिल कर विकसित किया है।




HTTP SECURE क्यों नहीं है?

why http is not secure in hindi
जब आपको अपना password या credit card या debit card जैसी details देना हो। तो आप कभी भी ऐसे website पर अपने insensitive information को share ना करें। जो HTTPS का use ना करता हो।क्योंकि HTTP Secure नहीं है। आखिर http Secure क्यों नहीं है। http network protocol एक unencrypted form में होता है। मतलब ऐसे form में होता है। जिसका data बिना encrypted हुए server पर transfer होता है।

अगर hacker किसी तरह से unencrypted files को पा गया। तो computer को बहुत ही अच्छी तरीके से या उसके website को बहुत ही आसानी से hack कर लेगा। और आपकी सारी जानकारी को बहुत ही आराम से जान जाएगा। इसलिए HTTP को secure माना नहीं जाता। http में server identification की जरूरत ही नहीं पड़ती है। Hacker server की तरह response करके server में store सारी information आराम से ले सकता है।



HTTP ERROR CODE की जानकारी?

  • 400 Bad File Request :- यह error code computer screen पर तब show होता है। जब URL wrong type किया गया है।

  • 401 Unauthorized :- आप गलत password inter कर लेते है। तो error आ जाता है।

  • 403 Forbidden/Access Denied :- आप ऐसे url या page को browse करने का प्रयास करते है। जिसकी permission आपको है, ही नहीं। तो error code सामने show होता है।

  • 404 File Not Found :- इस तरह का error browser में तब आता है। जब file server से delete कर दी गयी है। या दुसरे location पर transfer कर दी गयी है।

  • 408 Request Timeout :- यह error ज्यादातर उस time आता है। जब server का speed slow है। या request किये गये। file की size बहुत ज्यादा है।

  • 500 Internal Error :- जब sever के configuration में कुछ problem है। तब file को access करने में परेशानी होती है। और internal error का code show होता है।

  • 503 Service Unavailable :- internet connection में problem है, server busy है, site के cpanel में कोई problem आ गयी है। या site अन्य address पर move हो गया है। तब इस type का error आ सकता है।


HTTP को क्या HACK किया जा सकता है?

आप HTTP website का उपयोग करके login करते है। तो hacker आपका login activities और password आसानी से देख सकता है। यह जानते हुए कि 90% लोग अपने password का return उपयोग करते है। मतलब कि hacker के पास न केवल उस छोटीसी form site तक पहुंच है। जो HTTP का उपयोग करती है। बल्कि आपका Gmail, social media यहां तक कि bank account भी है। उनके पास सभी जानकारी को hack करने की संभावनाएं रहती है।



Conclusion

हमे उम्मीद है। की आपको पोस्ट पसंद आया होगा। हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है। की विषय से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की जाये। ताकि आपको किसी और दुसरे websites या internet में उस article के विषय से संबंधित खोजने की आवश्यकता ना हो।

इससे आपका समय भी बचता है। और एक ही जगह में आप सभी information पढ़ पाते है। यदि आपके मन में इस article को लेकर doubts है। या आप चाहते है। की इसमें कुछ सुधार हो। किसी भी सुधार के लिए आप नीचे comment कर सकते है।

यदि आपको यह post helpful लगा है। या कुछ नया सीखने को मिला है। तो please इस पोस्ट को Social media जैसे कि Facebook, Instagram, WhatsApp, Twitter इत्यादि पर share करें।

search All platforms = TechnicalTekamji
Thank you.....
और नया पुराने