FOLLOWER और FOLLOWING क्या होता है? हिंदी में

follower और following क्या होता है? हिंदी में

Follower and following

What is Meaning of Follower and Following in Hindi
जितने भी social media platform है, उनमें से ज्यादातर platform पर हमें यह दो option follower और following देखने को मिल ही जाते हैं। कुछ popular social sites ऐसी भी है। जहां पर हमें एक दूसरे से communicate करने के लिए। इन दो options का सहारा लेना पड़ता है। जैसे कि Instagram and Twitter etc.

आपने अभी-अभी Instagram and Twitter या ऐसी कोई social media app का उपयोग करना शुरू किया है। तो आपको उस app में आपके व अन्य लोगों की profile पर यह Follower और Following का option देखने को मिल जाएगा।
What are difference between follower and following?

Table of content


Follower का मतलब क्या होता है?

Follower Meaning in Hindi
Follower meaning in Hindi

social sites पर सभी लोगों की profile पर Follow करने का एक button होता है? अगर आप उस social site पर किसी को follow करना चाहते है। तो आप इस follow button पर click करके उसे follow कर सकते है। follow करने का मतलब होता है? उस व्यक्ति का अनुयायी बनना। यानी की follower बनना।

Follower शब्द का अर्थ? अनुयायी और प्रशंसक होता है। इन social sites पर आपको कोई Follow करता है। तो वो आपका Follower बन जाता है, यानी कि आपका अनुयायी बन जाता है, आपका प्रशंसक बन जाता है। और वो आपकी profile की Follower list में आ और जा सकता है।

और आप social site पर कोई post upload करेंगे, तो आपके followers के पास notification के द्वारा चला जायेगा। अगर आपने भी किसी को follow किया है, और उन्होंने नई post upload की है? तो आपके पास भी notification के द्वारा आएगा। फिर आप उसे देख सकते है।

Followers एक तरह से आपके प्रशंसक होते है। जो आपकी वो सभी post देख सकते है, जो आपने उस platform पर publicly share की हो। और वो उन post पर like, comment तथा उस post को share भी कर सकते है। लेकिन सिर्फ उन्हीं posts को जिनको आपने public करके रखा है। आपकी private posts को आपके followers कभी नही देख सकते है। आपके इलावा Private posts को कोई नहीं देख सकता।


Following का मतलब क्या होता है?

Following Meaning in Hindi
following meaning in Hindi

Following, Follower का बिल्कुल उल्टा होता है। जब इन social sites पर आप किसी person को follow करते है। तो वो आपकी following list में आ और जा सकता है। या इसको आप ऐसे भी समझ सकते है। कि जिन लोगों को आप follow करते है। वो आपके followings होते है।

Follower और Following में क्या अंतर है?

What is deference of follower and following

आपकी social media profile में, आपको यह दोनों option देखने को मिल जाते है। Follower में वह लोग होते है। जिन्होंने आपको follow किया है। जो आपके प्रशंसक है। और Following में वह लोग आते है। जिनको आपने follow किया है। जिनके आप प्रशंसक हैं।


Conclusion


हमे उम्मीद है। की आपको पोस्ट पसंद आया होगा। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है। की विषय से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की जाये। ताकि आपको किसी और दुसरे websites या internet में उस article के विषय से संबंधित खोजने की आवश्यकता ना हो।

इससे आपका समय भी बचता है। और एक ही जगह में आप सभी information पढ़ पाते है। यदि आपके मन में इस article को लेकर doubts है। या आप चाहते है। की इसमें कुछ सुधार हो। किसी भी सुधार के लिए आप नीचे comment कर सकते है।

यदि आपको यह post helpful लगा है। या कुछ नया सीखने को मिला है। तो please इस पोस्ट को Social media जैसे कि Facebook, Instagram, WhatsApp, Twitter इत्यादि पर share करें। Thank you.....
और नया पुराने